Nokia T21 टैबलेट में कितना दम? 

By Suryakant

Publish Date: 17-03-2023

रिसाइकिल कवर 

नोकिया T21 टैबलेट एल्युमीनियम बॉडी के साथ आता है जिसमें 60% रीसाइकल्ड प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल किया गया है. यह Nokia T20 का अपग्रेड है.

pic courtesy: nokia

दो वेरिएंट

Nokia T21 वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है. सेलुलर वेरिएंट के लिए 18,999 रुपए खर्च करना होगा. 

video courtesy: nokia

एचडी वीडियो सपोर्ट

नोकिया T21 में 10.36 इंच की 2K एलसीडी डिस्प्ले है. ब्राइटनेस 360 nits है. एचडी वीडियो का मजा लेने के लिए Widevine L1 का सपोर्ट भी है.

pic courtesy: nokia

SD कार्ड सपोर्ट

4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलेगा Nokia T21 में. स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है. टैबलेट को ताकत देता है Unisoc T612 प्रोसेसर. 

video courtesy: nokia

दो कैमरे 

नोकिया T21 में 8MP का रियर और 8MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे में ऑटो-फोकस और एलईडी फ़्लैश लाइट का सपोर्ट भी है.

pic courtesy: nokia

स्टायलस पेन

Nokia T21 टैबलेट के साथ आपको स्टायलस भी मिलेगा. जिसकी मदद से आप कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

pic courtesy: nokia

फास्ट चार्जिंग 

 8200mAh की बैटरी दी गई है नोकिया T21 टैबलेट में जो 18 वाट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अच्छी बात ये है कि चार्जर आपको बॉक्स के साथ ही मिलेगा. 

pic courtesy: nokia

डबल स्पीकर्स 

कॉन्टेन्ट देखने और म्यूजिक का पूरा मजा उठाने के लिए Nokia T 21 में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स  के साथ OZO स्पेशल ऑडियो का सपोर्ट भी मिलेगा. 

pic courtesy: nokia

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more