Date: August 18, 2023

By Upasana

दुनिया का सबसे बड़ा घर

सुल्तान का घर

  इस महल का मालिकाना हक ब्रुनेई के सुल्तान 'हसन बोल्किया' के पास है. उनका पूरा परिवार इस घर में रहता है.

Pic Courtesy: Unsplash

गिनीज बुक

स्क्वैयर फुट के हिसाब से ये हवेली दुनिया की सबसे बड़ी हवेली है. इसका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है. 

Pic Courtesy: Unsplash

कीमत

 हवेली का नाम 'इस्ताना नुरुल इमान' है और यह बकिंघम पैलेस से भी बड़ी है. इसकी कीमत 2550 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Pic Courtesy: Unsplash

ब्रुनेई नदी

यह महल ब्रुनेई सल्तनत की राजधानी 'बंदर सेरी बेगावन' में मौजूद है. ब्रुनेई नदी के पास बना ये महल सफेद और सुनहरे रंग के गुंबदों से बना है.

Pic Courtesy: Unsplash

1788 कमरे

इस घर में 1788 कमरे और 257 से ज्यादा बाथरुम हैं. एक बैंकेट हॉल है जिसमें 5000 लोग बैठ सकते हैं. 

Pic Courtesy: Unsplash

एसी वाले अस्तबल

इस महल में 564 झालर, 5 बड़े स्विमिंग पूल, 110 कारों के लिए गैरेज और 200 घोड़ियों के लिए एसी लगे अस्तबल भी हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

3 दिन खुलता है

ईद-उल-फितर के मौके पर महल 3 दिनों के तक आम जनता के लिए खुलता है. इन दिनों 1 लाख से ज्यादा लोग महल को देखने आते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146