Date: July 31, 2023

By Jyoti Joshi 

डेंगू से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

Dengue

डेंगू एक वायरस जनित बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से होती है. ये मच्छर साफ पानी में पनपता है.

Pic Courtesy: Pexels

जालीदार दरवाजे

अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां ज्यादा मच्छर होते हैं तो खिड़की दरवाजों पर जाली या स्क्रीन लगवाएं.

Pic Courtesy: Pexels

mosquito habitat

घर के आस-पास कहीं भी पानी जमने ना दें. उसे साफ करते रहे. डेंगू के मच्छर गमलों, कूलरों, टायर या बालटी में इकट्ठा हुए पानी में पनपते हैं. 

Pic Courtesy: Pexels

mosquito repellent

बाहर जाते वक्त मस्कीटो रेपेलेंट जरूर लगाए. ध्यान रखें कि उसमें DEET, Picardin और IR3535 जैसे केमिकल हों. 

Pic Courtesy: Pexels

protective clothes

बाहर निकलते वक्त शरीर को कवर करें. फुल स्लीव्स की शर्ट और लंबी पेंट्स पहनें.

Pic Courtesy: Pexels

mosquito net 

किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां डेंगू तेजी से फैल रहा हो तो सोते समय मच्छरदानी लगाएं.

Pic Courtesy: Wikimedia

manage outings 

मच्छर सुबह-सुबह या शाम के वक्त ज्यादा एक्टिव होते हैं. कोशिश करें कि इस दौरान बाहर ना निकलें. बाकी समय में बाहर के काम निपटाएं. 

Pic Courtesy: Pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146