Date:  August 17, 2023

By Manisha Shamra

5 चीज़ें जो रिज्यूमे में कभी नहीं डालनी 

5 चीज़ें जो रिज्यूमे में कभी नहीं डालनी 

रिज्यूमे बनाते समय आपको सबसे ज़्यादा अपनी क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस को हाईलाइट करना चाहिए.

लेकिन रिज्यूमे में कुछ ऐसी जानकारी चली जाती है, जिससे इंटरव्यू में आपका इंप्रेशन खराब हो सकता है. 

आगे हम आपको 5 ऐसी चीज़ें बताएंगे जो आपको अपने रिज्यूमे में कभी नहीं डालनी है. 

लंबे पैराग्राफ 

अपने रिज्यूमे में कभी भी लंबे पैराग्राफ में कुछ भी नहीं लिखना है. आपको सबकुछ बुलेट प्वाइंट्स या फिर शार्ट और क्रिस्प तरीके से लिखना है. 

इनफॉर्मल मेल आईडी

फ़ोन के बाद अगर कोई आपसे फॉर्मल तरीके के बात सकता है तो वो आपके मेल आईडी से. इसलिए 'papakipari12@gmail.com' जैसी आईडी बनाने से बचें. 

स्पेलिंग की गलती या टाइपो

रिज्यूमे आपका पहला इंप्रेशन होता है. इसलिए अगर रिज्यूमे इंग्लिश में है तो स्पेलिंग की गलत और हिंदी में है तो मात्रा की गलती या टाइपो नहीं होना चाहिए. 

गलत इनफार्मेशन 

जो आपकी स्किल्स, क्वालिटीज हैं उनके अलावा कुछ भी गलत जानकारी नहीं लिखनी चाहिए. जैसे आपको अगर इंग्लिश बोलना नहीं आता है तो गलत जानकारी न लिखें. 

सैलेरी 

आपकी पहले कितनी सैलरी थी, अब आप कितना चाहते हैं ये रिज्यूमे में ना लिखे. जब इंटरव्यूवर आपसे ये सवाल पूछे तभी इसका जवाब दें. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146