15 कारें जो
हो जाएंगी बंद

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 31-03-2023

पॉल्यूशन और कार्बन एमिशन पर लगाम लगाने के लिए 1 अप्रैल 2023 से रियल-टाइम ड्राइविंग एमिशन यानी RDE और BS6 स्टेज 2 एमिशन नियम लागू हो रहे हैं. 

video courtesy: pexels

इन नियमों के चलते देश में 15 से ज्यादा कारों की बिक्री बंद हो जाएगी. वहीं अगले साल से कार खरीदना जेब पर कुछ और भारी पड़ सकता है. खासकर डीजल कार.

pic courtesy: pexels

होंडा 

4th और 5th जनरेशन होंडा सिटी, होंडा अमेज, होंडा जैज और होंडा WRV. ये चारों कारें इस नियम के चलते बंद होंगी.

टाटा

टाटा अल्ट्रोज डीजल मार्केट में जमकर बिकी. पर अब इस कार की बिक्री भी बंद हो जाएगी.

महिंद्रा

महिंद्रा मराजो, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और महिंद्रा केयूवी100 की भी बिक्री पर रोक लगेगी.

स्कोडा

स्कोडा ऑक्टेविया और स्कोडा सुपर्ब पर भी नए नियमों की गाज गिरेगी.

मारुति 

मिनी कार मारुती सुजुकी ऑल्टो 800 भी अब शोरूम में नहीं दिखेगी.

हुंडई

हुंडई i20 डीजल और हुंडई वरना डीजल. दोनों की गिनती अच्छी कारों में है. पर ये दोनों कारें भी बंद हो रही हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more