Date: June 15, 2023

By Manasi Samadhiya

भारत में आए सबसे खतरनाक साइक्लोन

गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक माना जा रहा है. ये 15 जून की शाम कच्छ के जखौ पोर्ट से टकराएगा. क्या आप जानते हैं कि भारत में आए सबसे खतरनाक चक्रवात कौन से हैं?

भोला साइक्लोन, 1970

इस तूफान में करीब 3 से 5 लाख लोगों की मौत हुई थी. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल पर पड़ा था.

हुगली नदी साइक्लोन, 1737

इस तूफान के चलते लगभग 3 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. ये हिंद महासागर का पहला सुपर साइक्लोन था. इसका प्रभाव बंगाल पर था.

बंगाल साइक्लोन, 1833

इस चक्रवाती तूफान के चलते करीब 50 हजार लोगों की जान गई थी. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बंगाल पर पड़ा था. चक्रवात के दौरान 891 मिलिबार्स का लो प्रेशर रिकॉर्ड किया गया था.

कोरिंगा साइक्लोन, 1839

आंध्र प्रदेश से टकराने वाले इस तूफान की वजह से करीब 3 लाख लोगों की जान गई थी. 

कलकत्ता साइक्लोन, 1864

इस चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर कोलकाता पर पड़ा था. इससे 60 हजार लोगों की मौत के साथ इतना नुकसान हुआ था कि कई इलाकों को दोबारा बसाना पड़ा था.

बंगाल साइक्लोन, 1942

इस साइक्लोन के चलते करीब 20 हजार लोगों की मौत हुई थी. इस चक्रवात में सबसे ज्यादा तेज हवाएं रिकॉर्ड की गईं थीं.

आंध्र प्रदेश साइक्लोन, 1977

इस चक्रवात के चलते लगभग 50 हजार लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद देश में डिजास्टर मैनेजमेंट की स्थिति सुधारने पर काफी काम हुआ.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146