Date: August 18, 2023
By Manasi Samadhiya
क्या है RBI का UDGAM?
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 17 अगस्त को वेब पोर्टल UDGAM (Unclaimed Deposits–Gateway to Access inforMation) लॉन्च किया है.
UDGAM के जरिए लोग बैंकों में पड़े 'अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स' या लावारिस पैसे की जानकारी ले सकेंगे. ये पोर्टल कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि की तलाश आसान करने वाले प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा.
'अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स' उन बचत या चालू खातों में पड़े धन को कहते हैं जिनका उपयोग 10 सालों से नहीं किया गया हो.
वैसे तो बैंक अपनी वेबसाइट्स पर लावारिस जमाराशियों की सूची समय-समय पर प्रकाशित करते हैं. लेकिन इनके लिए कोई केन्द्रीय सिस्टम नहीं था.
अब RBI का ये नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूजर्स को उनके इनपुट के आधार पर विभिन्न बैंकों में पड़े संभावित लावारिस जमा राशि की खोज करने के लिए मदद करेगा.
हाल-फिलहाल लोग RBI के ग्राहक पोर्टल पर उपलब्ध सात बैंकों में मौजूद लावारिस जमा के बारे में जानकारी देख सकेंगे.
अभी तक पोर्टल के साथ भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड और सिटीबैंक शामिल हैं.
इस साल 15 अक्टूबर 2023 तक पोर्टल पर शेष बैंकों के डिटेल्स भी साझा किए जाएंगे.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना