Date: July 6, 2023

By Jyoti Joshi

हार्ले डेविडसन की नई बाइक X440

हार्ले डेविडसन X440

हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर हार्ले-डेविडसन भारत में अपनी नई बाइक लेकर आया है. इसकी शुरुआती कीमत 2 लाख 29 हजार रुपये है. 

Pic Courtesy: harley-davidson.com

फीचर

ये 440cc की सिंगल सिलेंडर बाइक है. अपने 2-वॉल्व, ऑयल कूल्ड मोटर से 27 PS की पावर और 38 NM का टॉर्क जनरेट करती है. बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स है.

Pic Courtesy: harley-davidson.com

फीचर

KYB 43mm अपसाइड डाउन फ्रंट सस्पेंशन भी है जिसकी भारत में काफी डिमांड है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर फ्यूल में 25 किलोमीटर तक चलेगी.

Pic Courtesy: harley-davidson.com

वेरिएंट और कीमत

इसका बेस वेरिएंट 'डेनिम' 2.29 लाख रुपये का और विविड' 2.49 लाख रुपये का है. फिर 'एस' वेरिएंट 2.69 लाख रुपये का है.

Pic Courtesy: harley-davidson.com

डिजाइन

मोटरसाइकिल का रेट्रो स्ट्रीट डिजाइन हार्ले XR1200 से इंस्पायर्ड है. हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर पर LED लाइट्स दी गई हैं.

Pic Courtesy: harley-davidson.com

डिजाइन

बाइक की सीट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वो राइडर के लिए आरामदायक रहे. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 13.5 लीटर की है.

Pic Courtesy: harley-davidson.com

हार्ले डेविडसन X440

इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड के 350cc प्लेटफॉर्म से है, जो भारत में 200cc से ऊपर के मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकती है.

Pic Courtesy: harley-davidson.com

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146