Date: 08-06-2023

By Manasi Samadhiya

भारत के 5 ऑफबीट हिल स्टेशन

पहाड़ों की दुनिया हर मौसम में सुकून देती है. लेकिन लोग गर्मियों में पहाड़ों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं. अभी हिल स्टेशन जाने का मौसम चल रहा है.

अगर आप शिमला, मनाली, मसूरी जैसे जाने-माने हिल स्टेशन्स घूम चुके हैं और भीड़ से बचना चाहते हैं तो आपके लिए ये ऑफबीट हिल स्टेशन्स बेस्ट रहेंगे.

चटपल, जम्मू कश्मीर

भीड़-भाड़ से बहुत दूर कश्मीर की खूबसूरत वादियों वाला ये हिल स्टेशन एक परफेक्ट ऑफबीट डेस्टिनेशन है. ये श्रीनगर से 88 किमी दूर है.

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

तवांग पूर्वोत्तर में स्थित एक अद्भुत हिल स्टेशन है. यहां सर्दियों में काफी बर्फबारी होती है. इस इलाके में कई मोनेस्ट्री भी हैं.

बीर, हिमाचल प्रदेश

पैराग्लाइडिंग के लिए फेमस ये छोटा सा हिल स्टेशन काफी खूबसूरत है. यहां कई सुकून भरे कैफे हैं.

जौहर, महाराष्ट्र

सहयाद्री की घाटियों में स्थित ये हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है. यहां कई ऐतिहासिक जगहें और खूबसूरत इमारतें हैं.

रायथल, उत्तराखंड

उत्तरकाशी से 45 किमी दूर ये हिल स्टेशन शहर के ट्रैफिक और शोर से बहुत दूर है. यहां आप एक पीसफुल वीकेंड इंजॉय कर सकते हैं.

हाफलॉन्ग, असम

असम का ये हिल स्टेशन अपने सुहाने मौसम और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146