Date: Sep 20, 2023

By Shivangi

भारत में मिलने वाले सबसे खतरनाक सांप

इंडियन कोबरा 

इंडियन कोबरा भारत में मिलने वाले सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इंडियन कोबरा भारत के लगभग सभी इलाकों में पाया  जाता है. इस सांप की लम्बाई 4 से 7 फीट तक होती है.

Pic Courtesy: Pexels

 इंडियन करैत 

इंडियन करैत इतना जहरीला होता है कि एक बार में 30 से भी ज्यादा लोगों की जान ले सकता है. इंडियन करैत अक्सर रात को ही काटते हैं.

Pic Courtesy: Pexels

रसेल वाइपर

रसेल वाइपर को हिंदी में 'दबौया' सांप कहते हैं. यह सांप हल्के भूरे रंग का होता है. रसेल वाइपर भारत के चार सबसे जहरीले सांपो में से एक है.

Pic Courtesy: Pexels

सॉ-स्केल्ड वाइपर

सॉ-स्केल्ड वाइपर लंबाई में तो सभी सांपों के मुकाबले काफी छोटा होता है लेकिन स्वभाव में बहुत आक्रामक और फुर्तीला भी होता है.

Pic Courtesy: Pexels

 किंग कोबरा

 किंग कोबरा को विश्व में सबसे लंबा जहरीला सांप माना जाता है. किंग कोबरा की लंबाई 10 फीट से ज्यादा तक हो सकती है. इस सांप के काटने के 30 मिनट बाद ही मौत हो सकती है.

Pic Courtesy: Pexels

ग्रीन पिट वाइपर

ग्रीन पिट वाइपर के विष से भी लोगों की मौत हो जाती है. भारत में उपलब्ध किसी भी एंटीवेनम से ग्रीन पिट वाइपर के ज़हर को क्युर नहीं किया जा सकता है.

Pic Courtesy: Pexels

बैंडेड करैत 

बैंडेड करैत के शरीर पर काले और पीले रंग के क्रॉसबैंड बने होते हैं. ये सांप दूसरे सांप को खाने के लिए भी जाना जाता है.

Pic Courtesy: Pexels

अंडमान पिट वाइपर

'अंडमान पिट वाइपर' पिट वाइपर की ही एक प्रजाति है. यह विषैली प्रजाति अंडमान और निकोबार द्वीप पर पाई जाती है. देखने में ये हल्की भूरे रंग की होती है.

Pic Courtesy: abc.com

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146