Date: June 23, 2023

By Manasi Samadhiya

दिल्ली की सबसे फोटोजेनिक जगहें

लोधी गार्डन

दूर तक फैली हरियाली और इसके बीच बनी ऐतिहासिक इमारतें. लोधी गार्डन फुल दिल्ली वाइब देता है. ये काफी खूबसूरत जगह है.

हौज खास विलेज

यहां स्मारक भी है और झील भी. हरियाली भी है और काफी हैपेनिंग मार्केट भी. पार्टियों के लिए परफेक्ट. यहां से सनसेट काफी सुंदर दिखता है.

जामा मस्जिद

पुरानी दिल्ली के बीचों-बीच स्थित ये मस्जिद काफी फोटोजेनिक है. नमाज पढ़ने आए लोग, आसपास फैला मार्केट यहां घूमते हुए आपको कई बार अपना कैमरा निकालना होगा.

चांदनी चौक

तंग गलियां, सालों पुराने घर, चमकता बाजार, चूड़ियां, नॉनवेज की ऐसी दुकानें जो आपने कभी नहीं देखी होंगी. चांदगी-चौक की हर गली एक अलग कहानी लिए है.

अग्रसेन की बावली

पीके फिल्म के बाद अतिचर्चित हुई ढेर सारी सीढ़ियों वाली ये जगह भी काफी खूबसूरत है. यहां पक्षियों की अठखेलियां देखने को मिलती हैं.

गार्डन ऑफ 5 सेंसेज

दिल्ली के अंदर नेचर ढूंढना हो तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. यहां के रंग-बिरंगे फूल और अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे लोगों को काफी पसंद आते हैं.

हुमायूं का मकबरा

ये जगह काफी फोटोजेनिक है. यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. यहां खूबसूरत गार्डन भी है जिसमें काफी सुंदर फोटोज आती हैं.

सुंदर नर्सरी 

ये बेहद इंस्टावर्दी जगह है. पुरानी इमारतें और मोर चाहिए? दिखा देंगे! सस्ते पौधे खरीदने हैं? दिला देंगे! छोटा सा तालाब-बड़ा सा फव्वारा चाहिए? दिखा देंगे! बेहतरीन कैफे चाहिए? वो भी है.

कुतुब मीनार

खुद में सैकड़ों सालों का इतिहास समेटे कुतुब मीनार काफी सुंदर लगता है. खासकर शाम को लाइट्स जलने के बाद काफी ब्यूटीफुल फोटोज आती हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146