Date: September 18, 2023

By Jyoti Joshi

बिना चिक-चिक और कम स्ट्रेस वाली नौकरियां

Librarian 

लाइब्रेरी में काम मतलब शांति और पीसफुल वातावरण. इस जॉब के लिए ज्यादा लोगों से इंटरेक्शन की जरूरत भी नहीं. किताबों के शौकीन हैं तो और बढ़िया. 

Pic Courtesy: India Today

Graphic Designer

ग्राफिक डिजाइनर अक्सर इंडिपेंडेंटली काम करते हैं. अपने प्रोजेक्ट पर अपना कंट्रोल होता है. कम स्ट्रेस है. स्टूडियो या घर से काम कर सकते हैं.

Pic Courtesy: India Today

animal caretaker 

जानवरों के साथ काम करना सूदिंग और स्ट्रेस फ्री साबित हो सकता है. पेट सिटर या डॉग वॉकर बन सकते हैं या एनिमल शेल्टर में भी काम कर सकते हैं. 

Pic Courtesy: India Today

landscaper/gardener

इस जॉब में भी पीसफुल और कम स्ट्रेस वाला वातावरण मिलता है. काम में कुछ फिजिकल एक्टविटी और नेचर के साथ कनेक्शन शामिल है.

Pic Courtesy: India Today

lab technician

इस जॉब में एक्सिपेरिमेंट, टेस्ट करना और सटीकता के साथ काम की जरूरत है. लोगों के साथ कम से कम इंटरेक्शन करना होता है. कंपेरेटिवली कम स्ट्रेस है.  

Pic Courtesy: India Today

web developer

ग्राफिक डिजाइनर की तरह ही वेब डेवलेपर भी इंडिपेंडेंटली या छोटी टीमों में काम करते हैं. घर से काम करने की सहूलियत भी होती है. 

Pic Courtesy: India Today

Professional help 

स्ट्रेस कम करने के लिए प्रोफेशनल मदद भी ले सकते हैं. लो स्ट्रेस जॉब का मतलब हर शख्स के लिए अलग हो सकता है. वो करें जो आपको पसंद हो.

Pic Courtesy: India Today

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146