Date: August 17, 2023
By Jyoti Joshi
इंटीरियर डिजाइनर्स टिप्स
add blue
ब्लू ऐसा कलर है जो हर दूसरे कलर के साथ जाता है. इसका कोई भी शेड आपके घर का लुक चेंज कर देगा. यहां ब्राइट कलर्स के साथ ब्लू कंबाइन किया है.
Pic Courtesy: barbara corseca
wallpaper
वॉलपेपर्स का इस्तेमाल उन उत्पादों पर भी किया जा सकता है जो आपके घर का लुक खराब कर रहे हों. जैसे पुराना फ्रिज या अलमारी.
Pic Courtesy: bjorn wallander
mirror
किसी भी रूम में शीशा लगाने से उसका स्पेस बढ़ा हुआ लगता है. कमरे में खिड़की नहीं है तो इस तरह से मिरर का इस्तेमाल करें.
Pic Courtesy: allie provost
make your own art
कुछ फ्रेम खरीदें और उनमें खुद से बनाई आर्ट लगाकर सजाएं. सिंपल डिजाइन और अपनी पसंद के रंग चुनें. घर को एक पर्सनल टच मिलेगा.
Pic Courtesy: house beautiful
MIX OLD & NEW
एंटीक और मॉर्डन आइटम को मिक्स करके आप किसी भी कमरे को एक नया लुक दे सकते हैं. ये कॉम्बिनेशन हर जगह काम करता है.
Pic Courtesy: lark&linen
lightning
घर की लाइटिंग का सही होना काफी जरूरी है. कमरे के अलग-अलग कोनों में एलईडी लाइट का यूज करें. रूम का हर एलिमेंट उभर कर दिखेगा.
Pic Courtesy: black lacquer design
trust intuition
इंटीरियर डिजाइनिंग का तय नियम नहीं है. इसलिए जो आपको अच्छा लगे उस हिसाब से घर सजाएं.
Pic Courtesy: old brand new
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना