Date: August 23, 2023
By Upasana
ये हैं भारत के खूबसूरत महल
राजाओं का रहन-सहन
अब ज्यादातर महलों को होटल बना दिया गया है. इसलिए आम लोग भी इन महलों में जाकर राजसी रहन-सहन का लुत्फ उठा सकते हैं.
उमैद भवन
जोधपुर के उमैद भवन के मालिक 'महाराज गज सिंह' हैं. 1943 में बना यह महल 26 एकड़ में फैला है. इसमें 347 कमरे हैं.
मैसूर पैलेस
मैसूर का मैसूर पैलेस1912 में वोडेयार वंश के 24वें 'राजा कृष्णाराज वोडेयार' ने बनवाया था. महल टूरिस्ट्स के लिए सुबह 10 बजे से 5:30 शाम के बीच खुला रहता है.
चौमहल्ला पैलेस
हैदराबाद का सुंदर चौमहल्ला पैलेस 18वीं सदी में बना था. ये महल मुगल और पारसी डिजाइन से प्रेरित है. महल के बाहर एक 1911 येलो रॉल्स रॉइस भी रखी हुई है.
हजारदुआरी पैलेस
पश्चिम बंगाल का हजारदुआरी पैलेस 1830 में 'नवाब नजी़म हुमायूं जाह' ने बनवाया था. इसमें 20 गैलरी और कई म्यूजियम हैं. इसका टिकट 20 रुपये है.
सिटी पैलेस
जयपुर के सिटी पैलेस को 'महाराजा सवाई जय सिंह' ने 1732 में बनवाया था. महल के अंदर कई एक्टिविटी, ईवेंट और त्योहार भी मनाए जाते हैं. महल 9.30 से 5 बजे तक खुलता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना