Date: Sep 02, 2023

By Pragya

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज

दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज 

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर में बना है. 

Pic Courtesy: Ministry of Railway, India Twitter 

चिनाब रेलवे ब्रिज 

भारतीय रेलवे ने सबसे ऊंचा ब्रिज बनाया है. इसकी ऊंचाई 359 मीटर है. ये आईफेल टॉवर से भी ऊंचा है. और 1.315 किमी लंबा भी है. 

Pic Courtesy: Ministry of Railway, India Twitter 

नजीहे रेलवे ब्रिज 

नजीहे रेलवे ब्रिज चीन के गुइझोउ प्रांत में है. ये वुजियांग नदी के ऊपर बना है और नदी से इसकी ऊंचाई करीब 310 मीटर है. 

क्विंगलोंग रेलवे ब्रिज 

चीन के ही गुइझोउ प्रांत के क्विंगलोंग काउंटी में है ये ब्रिज. और माना जाता है कि इस रेलवे ब्रिज का आर्च दुनिया में सबसे लंबा है. इसकी ऊंचाई करीब 300 मीटर है. 

बीपन रेलवे ब्रिज 

ये ब्रिज 2003 में बनकर तैयार हुआ था. तब ये दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज था. और ये वाकई दो प्रांतों को एक-दूसरे से जोड़ता है. 

नानपान रिवर क्यूबेई ब्रिज 

चीन के कुनमिंग और नाननिंग प्रांतों के बीच बनी हाई-स्पीड रेलवे लाइन पर बना है ये ब्रिज. 262 मीटर ऊंचाई वाले इस ब्रिज से 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन निकल सकती है. 

नानजियांग रेलवे ब्रिज 

दुनिया के 10 सबसे ऊंचे ब्रिजों में से 9 चीन में हैं. और ये उनमें से एक है. इसकी ऊंचाई करीब 230 मीटर है. 

वुजुओ रेलवे ब्रिज 

चीन के गुइझोउ प्रांत में झिजिन और नायॉन्ग शहर के बीच बना है ये रेलवे ब्रिज. इसकी ऊंचाई करीब 220 मीटर है. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146