Date: August 4, 2023

By Jyoti Joshi

कितना फायदेमंद है शहद? 

Energy Booster

शहद कार्बोहाइड्रेट का एक अच्छा सोर्स होता है जो शरीर में एनर्जी बढ़ाता है. ग्रीन टी, ओट्स या पेन केक्स में डालकर एन्जॉय करें. 

Pic Courtesy: Pexels

nutrient rich

शहद पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें विटामिन, मिनिरल्स और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. 

Pic Courtesy: Pexels

improves digestion

शहद में प्रीबायोटिक गुण होते हैं जो अच्छे वाले गट बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देते हैं. डायजेशन बेहतर करने में मददगार.

Pic Courtesy: Pexels

Soothes throat

शहद गले की खराश ठीक करने में मददगार साबित हो सकता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. खांसी से भी राहत देता है.

Pic Courtesy: Pexels

Immunity Booster

शहद में रोगाणुरोधी गुण, एंटीऑक्सिडेंट शरीर की इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद हैं. इंफेक्शन रोकने में भी मददगार.

Pic Courtesy: Pexels

Skin Moisturizer

शहद के ह्यूमेक्टेंट गुण नमी बनाए रखने में मदद करते हैं. यही वजह है कि कई फेस पैक में शहद का इस्तेमाल किया जाता है.

Pic Courtesy: Pexels

supports sleep

सोने से पहले शहद का सेवन शरीर में इंसुलिन और सेरोटोनिन लेवल को बढ़ावा देता है जिससे नींद की क्वालिटी में सुधार होता है. 

Pic Courtesy: Pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146