Date: August 11, 2023
By Manasi Samadhiya
होम गार्डन में आसानी से लगाएं ये फूल
होम गार्डन में लगाएं ये फूल
घर के गार्डन में फूल काफी सुंदर लगते हैं. पर इन्हें उगाना और इनकी देखभाल काफी मुश्किल हो सकती है. पर कुछ ऐसे भी फूल हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर उगा सकते हैं.
गुलाब
गुलाब का पौधा काफी आसानी से लगाया जा सकता है. इसकी इतनी सारी वैरायटी होती हैं. ये काफी खूबसूरत लगते हैं.
गेंदा
गेंदा किसी भी मौसम में तथा किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है. ये पौधे तेज धूप में भी अच्छे से ग्रोथ करते हैं. गेंदा के पौधे से मच्छर और इन्सेक्ट्स भी दूर रहते हैं.
पेटूनिया
इस पौधे को बहुत कम देखरेख की जरूरत होती है. इसके फूल काफी कलरफुल और सुंदर होते हैं. ये किसी भी गमले और मिट्टी में आसानी से उगाए जा सकते हैं.
बारहमासी फूल
इन्हें सदाबहार फूल भी कहा जाता है. इन्हें नहीं के बराबर देखभाल की जरूरत होती है. ये छोटे-छोटे पौधे काफी सुंदर लगते हैं.
गुड़हल
गुड़हल को काफी कम देखभाल की जरूरत होती है. इसके पेड़ पर लगभग साल भर ढेर सारे फूल उगते हैं. इसे ग्रो करने के लिए पर्याप्त धूप की जरूरत होती है.
चंपा
चंपा सबसे खूबसूरत फूलों में से एक है. इसे आसानी से गमले में या गार्डन में लगाया जा सकता है. इसे पर्याप्त धूप और पानी के अलावा और किसी देखरेख की जरूरत नहीं पड़ती.
मोगरा
मोगरे का फूल काफी सुंदर और खुशबूदार होता है. इसे आसानी से घर पर उगाया जा सकता है क्योंकि इसे काफी कम देख-रेख की जरूरत होती है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना