Date: Aug 18, 2023
By Pragya
दुनिया का सबसे लंबा बस सफर
दिल्ली से लंदन
बस से कहीं जाना हो तो ज़्यादातर लोग नाक-मुंह सिकोड़ते हैं. लेकिन अगर एक लक्ज़री बस आपको दिल्ली से लंदन ले जाए तो?
Pic Courtesy: Pexel
सबसे लंबा सफर
जी, दिल्ली से लंदन के लिए बस चलती है. और ये दुनिया का सबसे लंबा बस का सफर है. आज इसके बारे में जानते हैं...
Pic Courtesy: Pexel
70 दिन
20,000 किमी से ज़्यादा के इस सफर को पूरा करने में 70 दिन लगते हैं. और इस बीच आप 18 देशों से होकर निकलेंगे.
Pic Courtesy: Pexel
किराया?
ये बस साल में एक बार चलती है. और इसके लिए आपको 15 लाख रुपये की टिकट लेनी होगी. इसमें वीज़ा से लेकर अलग-अलग देशों में रुकने का किराया भी शामिल है.
Pic Courtesy: Pexel
क्रूज़ शिप
ये बस म्यांमार, थाइलैंड, चीन और किर्गिस्तान होते हुए फ्रांस पहुंचेगी. इसके साथ ही यात्रियों को इंग्लिश चैनल पार करने के लिए एक क्रूज़ शिप से ले जाया जाएगा.
Pic Courtesy: Pexel
कितनी सीटें?
इस बस में 20 सीटें हैं. और हर यात्री के लिए अपना एक कैबिन है. इसमें यात्री के लिए भोजन से लेकर सोने तक हर चीज़ की व्यवस्था होगी.
Pic Courtesy: Pexel
पहली बस
1957 में भी ऐसी ही एक बस लंदन से कलकत्ता आई थी. लेकिन एक एक्सीडेंट के बाद ये बस सेवा बंद हो गई थी.
Pic Courtesy: Pexel
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना