Date: September 4, 2023
By Jyoti Joshi
G-20 के लिए सजी दिल्ली!
स्वागत के लिए तैयार
सोशल मीडिया पर यूजर्स सजी हुई दिल्ली के फोटो वीडियो शेयर कर रहे हैं. बेहद खूबसूरत लग रही है राजधानी.
Pic Courtesy: X (Twitter)
इतिहास की झलक
सजावट में आपको भारतीय इतिहास, कला और संस्कृति की खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी.
Pic Courtesy: X (Twitter)
फूलों से सजाई
मेहमानों के स्वागत में पूरी दिल्ली में 6.75 लाख फूलों वाले गमले लगाए जा रहे हैं. इनके साथ फव्वारें और मूर्तियां भी लगाई गई हैं.
Pic Courtesy: X (Twitter)
खूबसूरत मूर्तियां
ये फोटो पालम टेक्निकल एरिया की है. वायु सेना स्टेशन के कर्मचारी, इंजीनियर और अधिकारी पिछले दो महीने से काम में जुटे हैं.
Pic Courtesy: X (Twitter)
लाइटों से चमकी
ये नजारा दिल्ली की मथुरा रोड के पास का है. सड़कें और उनके किनारों की चमक-धमक के सामने बड़े-बड़े शहर फीके पड़ जाएंगे.
Pic Courtesy: X (Twitter)
रंगों की रंगोली
जगह जगह दीवारों को रंगों से सजाया गया है. कई होर्डिंग और पोस्टर भी लगे हैं. ऊपर वाली तस्वीर दिल्ली के स्लम इलाके की है.
Pic Courtesy: X (Twitter)
दिल्ली चकाचक
G-20 के लिए ऐसा रिनोवेशन हुआ है कि पहचान नहीं पाएंगे.
Pic Courtesy: X (Twitter)
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना