Date: Sep 21, 2023

By Upasana

जानते हैं, किसके नाम पर है इन चीजों के नाम?

जानते हैं, किसके नाम पर है इन चीजों के नाम?

 ब्लूटूथ

ब्लूटूथ फीचर का नाम हेराल्ड ब्लूटूथ गॉर्मसन के नाम पर पड़ा. किंग हेराल्ड ब्लूबेरी बहुत खाते थे, जिस वजह से उनके दांत नीले पड़ गए थे. यहीं से उनके नाम में ब्लूटूथ जुड़ा.

Pic Courtesy: Unsplash

सैंडविच

दुनिया में सबसे पंसदीदा फास्टफूड में शामिल सैंडविच को बनाने का क्रेडिट ब्रिटेन सांसद जॉन मोन्टागु, 4th अर्ल ऑफ सैंडविच को जाता है. सैंडविच का नाम उन पर ही रखा गया है.

Pic Courtesy: Unsplash

 रुबिक्स क्यूब

दुनिया भर में पॉपुलर पजल बॉक्स रुबिक्स क्यूब को हंगरी के आर्किटेक्ट अर्नो रुबिक ने बनाया था. NYT के मुताबिक 35 करोड़ से ज्यादा रुबिक्स क्यूब बिक चुके हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

नाचोज

पॉपुलर स्नैक्स नाचोज का नाम हेड वेटर इग्नासिओ अनाया ग्रेसिया के नाम पर रखा गया है. इग्नासिया को प्यार से नाचो भी कहा जाता था.

Pic Courtesy: Unsplash

 डीजल

रुडॉल्फ डीजल जर्मनी के एक इन्वेंटर थे. 19वीं शताब्दी में रुडॉल्फ ने डीजल पर चलने वाला इंजन बनाया था. इंजन और फ्यूल दोनों का नाम रुडॉल्फ के नाम पर रखा गया है.

Pic Courtesy: Unsplash

ब्रेल

फ्रेंच एजुकेटर लुई ब्रेल ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए पढ़ने और लिखने का सिस्टम बनाया था. ये प्रणाली आज भी ब्रेल सिस्टम के नाम से मशहूर है.

Pic Courtesy: Unsplash

टपरवेयर 

प्लास्टिक कंटेनर बनाने वाली कंपनी टपरवेयर को अमेरिकी आंत्रप्रेन्योर अर्ल सिलास टपर ने बनाया था. कंपनी का नाम भी उनके नाम पर रख दिया गया.

Pic Courtesy: Unsplash

 कार्डिगन

ब्रिटेन के LG जेम्स ब्रुडेनेल (लॉर्ड ऑफ कार्डिगन) ने एक युद्ध में बुना हुआ वेस्टकोट खूब पहना. ये इंग्लैंड में काफी पॉपुलर हुआ. यहीं से स्वेटर का नाम भी पड़ गया.

Pic Courtesy: Unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146