Date: June 15, 2023

By Pragya

तूफान बिपोरजॉय के बारे में
जान लीजिए

74,345 लोगों को खाली करने पड़े अपने घर

तूफान की गंभीरता को देखते हुए 74,345 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. गुजरात प्रशासन ने इन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है.

Image Credit: PTI

कच्छ के जखाऊ पोर्ट से टकराएगा बिपोरजॉय

तटीय इलाकों में डिसास्टर मैनेजमेंट यूनिट्स तैनात की गई हैं. लोगों को 8 जिलों में बने टेंपररी शेल्टर्स भेजा गया है.

Image Credit: PTI

पश्चिम रेलवे ने रद्द की 76 ट्रेनें 

15 जून की सुबह पश्चिम रेलवे ने 7 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है. तूफान के चलते अभी तक कुल 76 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं.

Image Credit: PTI

दूसरा सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान

 बिपोरजॉय अरब सागर से उठा दूसरा सबसे खतरनाक तूफान है. 2 सालों में गुजरात आए तूफानों में भी ये दूसरा है. मई 2021 में यहां तौकते तूफान आया था.

Image Credit: PTI

बिपोरजॉय ने बदला रास्ता 

बिपोरजॉय तूफान पाकिस्तान की तरफ जाने वाला था. लेकिन अपना रास्ता बदलकर पूर्व की ओर आ गया है. अब ये गुजरात के तटीय इलाकों से टकराएगा. 

Image Credit: PTI

भारत आने वाले एक चौथाई तूफानों में से एक 

अरब सागर से उठे करीब 75% तूफान पाकिस्तान के तटों से टकराते हैं. 25% से भी कम भारत की तरफ आते हैं. बिपोरजॉय इन्हीं में से एक है. 

Image Credit: PTI

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुलाई बैठक 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में उन्होंने स्थिति की जानकारी ली.

Image Credit: PTI

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more