Date: July 27, 2023

By Upasana

लद्दाख जा रहे हैं तो इन ट्रैक पर जरूर जाइएगा

सांस्कृतिक विरासत

लद्दाख की खूबसूरत वादियों को देखने दुनिया भर से लोग आते हैं. लद्दाख बर्फीली वादियों के अलावा सांस्कृतिक विरासत, नीली झीलें, बौध मठों के लिए भी काफी मशहूर हैं.

Pic Courtesy: abc.com

ट्रैकर्स के लिए जन्नत

अगर लद्दाख जा रहे हैं तो इन 8 मशूहर ट्रैक को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Pic Courtesy: abc.com

चादर ट्रैक

ये ट्रैक जंस्कार की बर्फीली नदी तक ले जाता है.ट्रैकर्स को जंस्कारी लोगों का सांस्कृतिक रहन-सहन भी देखने का मौका मिलता है.

Pic Courtesy: PEXELS

 मार्खा वैली ट्रैक

मार्खा वैली ट्रैक पर लद्दाख के गांवों, प्राचीन मठों का अनुभव मिलेगा. सुंदर घाटियों से लेकर बर्फीली चोटियां दिल को खुश कर देती हैं.

Pic Courtesy: PEXELS

स्टोक कांगड़ी ट्रैक

स्टोक रेंज में सबसे ऊंची चोटी. इसके बेस कैंप पर पहुंचने में 2-3 दिन लगते हैं. यहां से लेह और आसपास के इलाके बिल्कुल साफ नजर आते हैं.

Pic Courtesy: abc.com

 लामायुरु से अलची

इस ट्रैक को पूरा करने में 5 दिन का समय लगता है. यात्रा के दौरान सुदूर गांवों में स्थानीय लोगों के साथ रह सकते हैं. लद्दाखी संस्कृति का भी अनुभव ले सकते हैं.

Pic Courtesy: PEXELS

नुब्रा वैली ट्रैक

नुब्रा वैली ट्रैक को पूरा करने में 5 पांच दिन लग सकते हैं. ट्रैक का सबसे ऊंचा पॉइंट लेसरमो ला दर्रा है. इस ट्रैक से काराकोरम रेंज के सुंदर नजारे दिखते हैं.

Pic Courtesy: PEXELS

त्सो मोरिरी झील

ये ट्रैक लद्दाख की त्सो मोरिरी झील तक ले जाता है, जो चारों तरफ से बर्फीले पहाड़ों से ढकी हुई है. झील प्रवासी पक्षियों का भी बसेरा है.

Pic Courtesy: PEXELS

रुप्सु वैली ट्रैक

यह ट्रैक लद्दाख की बौध संस्कृति का अनुभव लेने का मौका देती है. रास्ते में लद्दाखी लोग और प्राचीन बौध मठ मिलते हैं.

Pic Courtesy: PEXELS

स्नो लेपर्ड ट्रैक

हेमिस नैशनल पार्क में स्नो लेपर्ड ट्रैक पर बर्फीला तेंदुआ घूमता दिख सकता है.

Pic Courtesy: PEXELS

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146