Date: August 7, 2023

By Jyoti Joshi 

याददाश्त बढ़ाने के लिए करें ये एक्टिविटी

याददाश्त बढ़ाने के लिए करें ये एक्टिविटी

brain games puzzles

जिगसॉ-क्रसवर्ड पजल, सुडोकु या चेस जैसे पजल वाले गेम खेलें. कई ब्रेन ट्रेनिंग ऐप्स भी मोजूद हैं जो मददगार साबित हो सकते हैं. 

Pic Courtesy: India Today

mental visualisation

दिमाग में कॉम्प्लेक्स इमेज, लिस्ट या सीन को याद कर विज्वुलाइज करने की कोशिश करें. पढ़ते वक्त भी दिमाग में उन चीजों की इमेज बनाएं. 

Pic Courtesy: India Today

mindful meditation

नियमित रूप से मेडिटेशन, फोकस बढ़ाने, स्ट्रेस कम करने और याददाश्त मजबूत करने में मददगार साबित हो सकता है.

Pic Courtesy: India Today

physical exercise

नियमित रूप से एक्सर्साइज करने से ब्रेन में ब्लड फ्लो बढ़ता है. साथ ही ये दिमाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने में भी मदद करता है.

Pic Courtesy: India Today

learn something new

अपने दिमाग को चैलेंज करते रहें. कोई नई भाषा, नया स्पोर्ट, नई स्किल या कोई नया इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखें. 

Pic Courtesy: India Today

do math in head 

पेन-पेपर या कंप्यूटर के बिना मैथ की प्रॉबलम्स सॉल्व करने की कोशिश करें. मल्टी टास्किंग कर इसे और मुश्किल बना सकते हैं. 

Pic Courtesy: India Today

map from memory 

किसी नई जगह की यात्रा से लौटने के बाद उसका नक्शा बनाने की कोशिश करें.

Pic Courtesy: India Today

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more