Date: July 14, 2023

By Upasana

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत शहर

ट्रैवल एंड लीजर की लिस्ट

 'ट्रैवल एंड लीजर' की तरफ से दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट जारी की गई है. आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से शहर हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

ओक्साका

लिस्ट में पहले नंबर पर मेक्सिको का 'ओक्साका' शहर है. इसे पिछले 7 महीनों में छठवीं बार सबसे खूबसूरत शहर का टैग मिला है.

Pic Courtesy: Unsplash

उदयपुर

दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों की लि्स्ट में दूसरे ही नंबर पर भारत के राजस्थान का शहर 'उदयपुर' है. इंटरनेशनल लिस्ट में उदयपुर ने पहली बार जगह बनाई है. 

Pic Courtesy: Unsplash

क्योटो

सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट में जापान के 'क्योटो' शहर को तीसरा स्थान मिला है. 

Pic Courtesy: Unsplash

उबुद

इंडोनेशिया के 'उबुद' शहर को लिस्ट में चौथा स्थान मिला है. बाली के इस शहर को यहां के कला और संस्कृति केंद्र के रूप में विकसित किया गया है.

Pic Courtesy: Unsplash

सैन मिगुएल डी ऑलेंडे

मेक्सिको के 'सैन मिगुएल डी ऑलेंडे' को पांचवां स्थान मिला है. ये शहर अपने इतिहास, कला, आर्किटेक्चर के लिए फेमस है.

Pic Courtesy: Unsplash

मेक्सिको सिटी

नॉर्थ अमेरिका का 'मेक्सिको' शहर दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट में 6वें स्थान पर है.

Pic Courtesy: Unsplash

टोक्यो

जापान के 'टोक्यो' को सातवां सबसे खूबसूरत शहर बताया गया है. यहां आधुनिक और पुरानी संस्कृति का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है.

Pic Courtesy: Unsplash

इस्तांबुल

टर्की की राजधानी 'इस्तांबुल' को 8वीं रैंक मिली है. इसे टर्की का आर्थिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक केंद्र माना जाता है. 

Pic Courtesy: Unsplash

बैंकॉक

 खूबसूरत शहरों की लिस्ट में बैंकॉक को 9वां स्थान मिला है. बैंकॉक अपनी संस्कृति, कला और थाई फूड के लिए फेमस है.

Pic Courtesy: Unsplash

मुंबई

टॉप 10 खूबसूरत शहरों की लिस्ट में दसवें नंबर पर 'मुंबई' है.  इस लिस्ट में ये भारत का दूसरा शहर है.

Pic Courtesy: Unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146