Date: July 28, 2023

By Manisha Sharma

बिना कान वाले जीव कैसे सुनते हैं?

बिना कान वाले जीव कैसे सुनते हैं?

सोचिए एक दिन आप सुबह उठें और आपको कुछ भी सुनाई नहीं दे. 

वैसे जिंदा रहने के लिए सुनना जरूरी है. ये सिर्फ एक मिथ है. 

बस सवाल ये है कि कई सारे जीव जंगल में बिना सुने कैसे जीवित रहते हैं. 

आपको चार ऐसे जीवों के बारे में बताते हैं जिनके कान नहीं हैं, लेकिन वो सुन सकते हैं. 

सैलामेंडर

ये छिपकली जैसे दिखते हैं. इनके कान नहीं होते लेकिन वो जमीन के वाइब्रेशन से सब फील कर सकते हैं. 

सांप 

सांप के बाहरी कान नहीं होते हैं. लेकिन सांप भी जमीन पर वाइब्रेशन के जरिए आवाज़ पहचानते हैं. 

कछुए

कछुए के कान नहीं है लेकिन वो सुन सकते हैं. खासकर पानी के अंदर. 

मकड़ियां

बहुत से लोग मानते हैं कि मकड़ियां सुन नहीं सकती हैं लेकिन हाल में हुई रिसर्च में पता चला है कि वो सुनने के लिए अपने पैरों के बालों का रिसेप्टर्स जैसे उपयोग करती हैं. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more