Date: August 17, 2023

By Prashant Singh

अंग्रेजी राइटिंग सुधारने के लिए 6 टिप्स

सही टूल चुनें

राइटिंग सुधारने के लिए सही पेन या पेंसिल का चुनाव करना जरूरी है. अलग-अलग तरह के पेन के साथ एक्सपेरिमेंट करना ठीक होगा. फिर सही पेन या पेंसिल का इस्तेमाल करें.

अक्षर पर ध्यान दें

अपने अक्षर के आकार पर ध्यान दें. इसके लिए लगातार प्रैक्टिस करना जरूरी है. अलग-अलग फॉन्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

कॉपी टेक्स्ट

अपने पसंद के कोट्स या आर्टिकल्स का चुनाव करें. इनको अपने हाथ से कॉपी कर लिखें. कोशिश करें साफ-सुथरा लिखने की. और अपने अक्षरों पर ध्यान दें.

अपनी राइटिंग की जांच करें

समय-समय पर अपनी राइटिंग की जांच करें. सुधार करने वाली जगह पर सुधार करें. गलतियों पर बार-बार काम करें.

अक्षरों को जोड़ने की प्रैक्टिस करें

अगर आप कर्सिव राइटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं तो अक्षरों को जोड़ने की प्रैक्टिस करें. इसके लिए निरंतर प्रैक्टिस करना काफी जरूरी है.

बढ़िया ग्रिप रखे

अपनी पेंसिल या पेन को सही ढंग से पकड़ने की प्रैक्टिस करें. ज्यादा जोर से पकड़ने से बचें. ये आपकी उंगलियों के लिए ठीक नहीं होगा. और परेशानी भी पैदा करेगा.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146