Date: July 17, 2023

By Pragya

खाने की ये 6 चीज़ें बढ़ाएंगी आपकी हाईट

सलाह

हमें बचपन से हाईट बढ़ाने के लिए कई चीज़ें बोली जाती हैं. कोई कहता है ऊंचे पाइप पर लटको. कोई कहता है बादाम खाओ. 

Pic Courtesy: Pexel

भ्रम

हाईट को लेकर कई सारे मिथ भी हैं. लोग कहते हैं किसी की पैर के ऊपर से या हाथों के नीचे से मत निकलो. नहीं तो हाईट छोटी रह जाएगी.

Pic Courtesy: Pexel

कैसे बढ़ाएं हाईट?

ये सब तो सुनी-सुनाई बातें हैं. लेकिन खाने की ये 6 चीज़ें प्राकृतिक रूप से आपकी हाईट बढ़ाने में मदद कर सकती हैं. 

Pic Courtesy: Pexel

बीन्स 

बीन्स में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है. जो हाईट बढ़ाने के लिए ज़रूरी है. इनमें हाईट बढ़ाने के लिए ज़रूरी कैल्शियम, आयरन और मैग्निशियम जैसे न्यूट्रीएंट्स भी पाए जाते हैं. 

Pic Courtesy: Pexel

चिकन 

चिकन में भी भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसमें ज़िंक और विटामिन बी6 भी होता है. ये हमारे सेल्स को बढ़ने में मदद करता है. जो हमारी हाईट को बढ़ाने के लिए जरूरी है. 

Pic Courtesy: Pexel

बादाम 

बादाम में प्रोटीन, फाइबर और विटामिन ई होता है. ये हमारे विकास के लिए जरूरी हैं. साथ ही ये हमारी बोन डेन्सिटी को भी बेहतर करता है. 

Pic Courtesy: Pexel

हरी पत्तेदार सब्जियां 

इनमें कैल्शियम, विटामिन के और बाकी ज़रूरी न्यूट्रीएंट्स होते हैं. ये हमारी हड्डियों के लिए ज़रूरी हैं. इनमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है. 

Pic Courtesy: Pexel

योगर्ट 

योगर्ट में प्रोटीन, कैल्शियम और बाकी जरूरी न्यूट्रीएंट्स पाए जाते हैं. इसमें प्रोबायोटिक्स भी होते हैं, जो हमारी गट हेल्थ को अच्छा रखते हैं.

Pic Courtesy: Pexel

शकरकंद 

शकरकंद में विटामिन ए और फाइबर पाया जाता है. ये हमारे विकास और हाईट बढ़ाने के लिए ज़रूरी होता है. 

Pic Courtesy: Pexel

ज़रूर लें डॉक्टर की सलाह 

किसी भी चीज़ को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें. द लल्लनटॉप आपको अपने मन से किसी भी तरह के सप्लीमेंट्स लेने की सलाह नहीं देता. 

Pic Courtesy: Pexel

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146