Date: June 19, 2023

By Manasi Samadhiya

फैटी लिवर के मरीज बिल्कुल न खाएं ये चीजें

लिवर शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है. खाना पचाने कार्बोहाइड्रेट को स्टोर करने का काम भी लिवर का ही है. 

खराब होती लाइफस्टाइल के चलते लिवर में सूजन आ जाती है. इसे फैटी लिवर कहते हैं. अगर आप भी फैटी लिवर से परेशान हैं तो आपको कुछ चीजों का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए.

शक्कर

फैटी लिवर के मरीजों को ज्यादा शक्कर खाने से बचना चाहिए. खासकर यदि आपको डायबिटीज भी है तो शक्कर पूरी तरह छोड़ दें.

शराब

ज्यादा शराब पीने वाले लोगों को फैटी लिवर की सबसे ज्यादा शिकायत होती है. शराब आपके लिवर का वर्कलोड बढ़ाती है. इसलिए शराब कम से कम पिएं.

मैदा

हमारे डायजेस्टिव सिस्टम के लिए मैदा पचाना आसान नहीं होता. इसलिए आटा, ज्वार, बाजरा या मल्टीग्रेन का सेवन करें.

तेल मसाले वाला खानामैदा

ज्यादा तेल मसाले वाला खाना आपकी कैलोरी इंटेक को बढ़ा देता है. इससे मोटापा बढ़ सकता है और फैटी लिवर का खतरा भी.

नॉन वेज

नॉन वेज में ढेर सारे फैटी एसिड्स होते हैं. ज्यादा नॉन वेज खाने से भी फैटी लिवर की समस्या होती है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more