Date: August 9, 2023
By Manisha Sharma
पीठ दर्द कम करने के लिए खाएं ये चीज़ें
आजकल पीठ में दर्द होना आम बात हो गई है. ज़्यादातर पीठ दर्द खराब पोस्चर से होता है. लेकिन डाइट से आप इसको सुधार सकते हैं.
चेरी जूस
रोजाना एक गिलास चेरी का जूस पीने से ये सूजन को कम करने में मदद करता है.
अदरक
अदरक केवल दर्द और सूजन को कम नहीं करती बल्कि से आंतों के लिए भी फायदेमंद है.
प्लांट बेस्ड फूड, नट्स
पालक ब्रोकली, शकरकंद, जामुन, तरबूज, ग्रीन टी, बीन्स और नट्स आपके दर्द को कम कर सकता है.
ओमेगा-3
जैतून का तेल, ग्रीन टी और हल्के कलरफुल फल और सब्जियां पीठ की फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाते है.
कलरफुल फल और सब्जियां
गाजर, चुकंदर, शकरकंद, चेरी, जामुन, अंगुर, अनार, और तरबूज पोषण से भरपूर हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना