Date: 09-05-2023
By Manasi Samadhiya
ONDC पर स्विगी-जोमैटो से 60% सस्ता खाना
भारत में फूड डिलिवरी का कॉन्सेप्ट काफी फेमस हो चुका है. फोन उठाया और खाने का इंतजाम करना चाहा तो मन में स्विगी और जोमैटो का नाम सबसे पहले आता है.
लेकिन अब इन्हें टक्कर देने के लिए ONDC आ गया है. दावा है कि ONDC पर स्विगी-जोमैटो से लगभग आधी कीमत पर खाना उपलब्ध है.
ONDC यानी 'ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स' एक सरकारी प्लेटफॉर्म है. ये बिना थर्ड पार्टी को शामिल किए ग्राहकों को सीधे रेस्टोरेंट से खाना खरीदने की सुविधा दे रहा है.
ONDC फिलहाल पेटीएम, मीशो, मैजिकपिन, माय स्टोर, क्राफ्ट्सविला, स्पाइस मनी जैसे ऐप्स पर उपलब्ध है.
इस पर खाना, किराना और घर सजाने की चीजों जैसे ऑप्शन अवेलेबल हैं. ये खाने के मामले में जोमैटो-स्विगी को, वहीं ग्रोसरी के मामले में जेप्टो, ब्लिंकिट जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए तैयार है.
सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया ONDC आज बेंगलुरु, दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, लखनऊ और भोपाल सहित देश के कई शहरों में अवेलेबल है.
ONdC के सस्ते खाने के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं. ONDC के रेट से तुलना करते हुए जोमैटो और स्विगी के रेट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जा रहे हैं.
ONDC की बढ़ती लोकप्रियता के बीच ग्राहकों को रिझाने के लिए अब स्विगी और जोमैटो भी अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना