Date: July 3, 2023

By Jyoti Joshi

अनुराग कश्यप की अंडररेटेड फिल्में

Ugly (2013) 

इस बेहतरीन डार्क थ्रिलर फिल्म में एक स्ट्रगलिंग एक्टर की कहानी है जिसकी बेटी लापता हो जाती है. फिल्म में राहुल भट्ट और रॉनित रॉय ने शानदार एक्टिंग की है. 

Mukkabaaz (2018) 

ये एक मुक्केबाज और उसके कोच के बीच टसल की कहानी है. फिल्म में रोमैंस भी है और एक्शन भी. फिल्म में विनीत कुमार सिंह ने बेहतरीन काम किया है. 

Black Friday (2004) 

ये फिल्म 1993 में मुंबई में हुए विनाशकारी बॉम्ब ब्लास्ट पर आधारित है. फिल्म में बॉम्ब ब्लास्ट के पहले रची साजिशें दिखाई गई हैं. ये निर्माता के रूप में ये कश्यप की पहली फिल्म थी.

That Girl in Yellow Boots  

मुंबई की गलियों की डार्क स्टोरीज दिखाती इस फिल्म में एक ब्रिटिश लड़की की कहानी है जो अपने पिता को ढूंढने भारत आती है. फिल्म में कल्कि, गुलशन और नसीरुद्दीन शाह हैं.

Gulaal (2009)  

ये राजस्थान में बेस्ड एक सीरियस पॉलिटिकल मेलोड्रामा है. जबरदस्त कहानी और पीयूष मिश्रा के कुछ दमदार गाने. अगर पॉलिटिकल थ्रिलर पसंद है तो ये फिल्म जरूर देखें. 

Manmarziyan (2018)  

फिल्म की स्टोरी रूमी और विक्की के बीच प्यार की है. तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल लीड रोल में हैं. फिल्म का हर शॉट शानदार है. 

Raman Raghav 2.0 (2016)  

ये अनुराग कश्यप की बेहतरीन साइको-थ्रिलरर्स में से एक है. फिल्म की कहानी एक साइको किलर के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक पुलिस इंस्पेक्टर से प्यार हो जाता है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146