Date: 25-05-2023

By Manasi Samadhiya

करण जौहर की ये हिट फिल्में हैं मस्ट वॉच

25 मई यानी आज करण का 51वां बर्थडे हैं. बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर ने हमें डायरेक्टर के तौर पर कई क्लासिक हिट्स दी हैं.

कुछ कुछ होता है

कॉलेज रोमैंस में लव ट्राइंगल वाली ये फिल्म सुपरहिट थी. रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और काजोल की ये फिल्म बहुत एंटरटेनिंग थी.

कभी खुशी कभी गम

फैशन से लेकर किरदारों तक करण की फिल्में 90's के दौर में ट्रेंड सेटर रही हैं. रिलीज के 22 साल बाद भी K3G लोगों की फेवरेट है.

कल हो न हो

ये फिल्म प्यार, हार्टब्रेक, इमोशन्स और दिल छूने वाले गानों का पूरा पैकेज थी. शाहरुख, सैफ और प्रीति की तिगड़ी ने फिल्म में अच्छा काम किया है.

कभी अलविदा न कहना

शादी और इसमें होने वाली समस्याओं को करीब से दिखाती इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.

माय नेम इज खान

शाहरुख और काजोल के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाने वाली ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. फिल्म में शाहरुख ने जबरदस्त एक्टिंग की है.

ऐ दिल है मुश्किल

करण की फिल्में खूब सारे ड्रामा और ग्लैमर के लिए फेमस हैं. नए जमाने का प्यार और कॉम्प्लिकेशन्स दिखाती ये फिल्म बार-बार देखी जा सकती है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

डॉयरेक्टर के तौर पर करण के टैलेंट को फिर से देखने का मौका देने वाली है ये फिल्म. आलिया और रणवीर स्टारर RRKPK का सबको इंतजार है. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more