Date: 18-05-2023

By Manasi Samadhiya

ग्लैमरस मृणाल ने किया Cannes डेब्यू

मृणाल ठाकुर की लोकप्रियता साल दर साल बढ़ रही है. साउथ फिल्में हों या बॉलीवुड, मृणाल दोनों इंडस्ट्रीज में अच्छा काम कर रहीं हैं.

'सीता-रामम' फेम मृणाल ठाकुर ने इस साल Cannes फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया. इस ऑल ब्लैक अवतार में मृणाल काफी हॉट लग रहीं थीं. 

मृणाल के लुक की जैकेट और लेसी पैंट्स दिल्ली के डिजाइनर ध्रुव कपूर ने डिजाइन किए हैं. वहीं उन्हें राहुल विजय ने स्टाइल किया है.

मृणाल का फैशन गेम हमेशा अप रहता है. वे बहुत ही सटल और क्लासी फैशन में बिलीव करती हैं.

उन्होंने एक इवेंट के लिए प्लंजिंग नेकलाइन वाली ये पिंक ड्रेस पहनी थी.

मृणाल की ये लिटिल ब्लैक ड्रेस देखिए. है न काफी प्रिटी!

ये क्यूट ड्रेस गर्मियों के लिए बेस्ट आउटफिट है. 

मृणाल की ये कलरफुल ऑफशोल्डर ड्रेस बेहद खूबसूरत है. उन्होंने इसे बन और काफी मिनिमल ज्वेलरी के साथ कैरी किया है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more