राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन पर आधारित थी. इस हिट फिल्म में अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय ने जबरदस्त एक्टिंग की थी.
pic courtesy: imdb
Shootout at Wadala
संजय गुप्ता की यह फिल्म मुंबई के गैंगस्टर मान्या सुर्वे की कहानी है. सुर्वे एक शिक्षित अपराधी था और प्लान्ड क्राइम करता था. वो पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था.
pic courtesy: imdb
Black Friday
अनुराग कश्यप की ये फिल्म दाऊद और टाइगर मेमन पर बनी है. ये 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट के षणयंत्र की कहानी है. फिल्म में पवन मल्होत्रा ने शानदार काम किया है.
pic courtesy: imdb
D Day
निखिल आडवाणी की इस फिल्म में ऋषि कपूर ने पाकिस्तान के एक गैंगस्टर इकबाल सेठ उर्फ गोल्डमैन की भूमिका निभाई थी.
pic courtesy: imdb
Once upon a time in Mumbaai
ये फिल्म 60 और 70 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड को संगठित कर रहे हाजी मस्तान पर बनी है. फिल्म में अजय देवगन मस्तान की भूमिका में हैं.
pic courtesy: imdb
Nayakan
निर्देशक मणिरत्नम की ये फिल्म वरदराजन मुदलियार पर बनी है. उसे मुंबई में रह रहे दक्षिण भारत के लोगों का रॉबिन हुड कहा जाता था. फिल्म में कमल हसन ने आउटस्टैंडिंग काम किया है.
pic courtesy: imdb
Haseena
ये दाऊद की बहन और ड्रग माफिया हसीना पार्कर की कहानी है. 1991 में पति की हत्या के बाद हसीना अंडरवर्ल्ड का हिस्सा बन गईं थीं.
pic courtesy: imdb
Shootout at Lokhandwala
संजय गुप्ता की ये फिल्म गैंगस्टर माया डोलस पर आधारित है. डोलस दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता था. 80 के दशक के अंत तक वो मोस्ट वांटेड अपराधी बन गया था.
pic courtesy: imdb
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना