‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ लूटने वाले

By Garima Bhardwaj

Publish Date: 14-03-2023

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ खत्म हो गई है. रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को ज्वाइंट प्लेयर ऑफ दी सीरीज़ चुना गया.

pic courtesy: PTI

चलिए, बताते हैं किस इंडियन प्लेयर ने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड जीता है. 

pic courtesy: Getty

रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में टॉप पर रविचंद्रन अश्विन ही हैं. उन्होंने 10 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है.

pic courtesy: PTI

सचिन तेंडुलकर

लिस्ट में दूसरा नाम सचिन तेंडुलकर का आता है. सचिन को पांच बार प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड मिला है. 

pic courtesy: Getty

विरेंदर सहवाग

इसके बाद लिस्ट में पांच अवॉर्ड के साथ विरेंदर सहवाग का नाम आता है.

pic courtesy: AFP

कपिल देव

चौथे नंबर पर कपिल देव हैं. कपिल पाजी ने चार बार ये अवॉर्ड जीता है.

pic courtesy: Getty

हरभजन सिंह 

इंडियन स्पिनर हरभजन सिंह भी चार बार ये अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

pic courtesy: Getty

अनिल कुंबले

ऐसा ही कुछ कमाल दिग्गज़ स्पिनर अनिल कुंबले ने भी किया है. उन्होंने भी चार बार ये अवॉर्ड जीता है.

pic courtesy: Getty

राहुल द्रविड़

द वॉल कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ भी चार बार प्लेयर ऑफ द सीरीज़ रहे हैं.

pic courtesy: Getty

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more