Date: Sept 12, 2023

By Manasi Samadhiya

दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट्स

दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट्स

चॉकलेट तो हम सभी को पसंद होती हैं. पर दुनिया में ऐसी भी चॉकलेट्स हैं जिन्हें सोने, चांदी, पन्ना और नीलम जैसी चीजों से सजाया जाता है. इन चॉकलेट्स की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

ले चॉकलेट बॉक्स

इसे दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट माना जाता है. इस सुंदर से चॉकलेट बॉक्स में चॉकलेट के साथ पन्ना और नीलम से बनी ज्वेलरी भी होती है. भारत में इसकी कीमत 11 करोड़ 20 लाख के आसपास है.

मिशेल क्लुजेल का असोर्टेड ट्रीट्स बॉक्स

मिशेल क्लुजेल कंपनी का असोर्टेड ट्रीट्स बॉक्स काफी सुंदर है. इसकी कीमत 896 डॉलर यानी लगभग 74 हजार रुपए है.

फ्रोजन हाउते चॉकलेट

सबसे महंगी स्वीट होने के लिए इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. इस चॉकलेट में एडिबल गोल्ड होता है और इसे सोने की कटोरी में सर्व किया जाता है. इसकी कीमत लगभग18 लाख रूपए है.

डी लाफे गोल्ड चॉकलेट बॉक्स

इस चॉकलेट को 24 कैरेट गोल्ड के साथ हाईलाइट किया जात है. आठ चॉकलेट वाले इस बॉक्स की कीमत 517 डॉलर यानी 38 हजार रूपए है.

To'ak का आर्ट सीरीज गुआयासामिन

50 ग्राम इस चॉकलेट की कीमत 450 डॉलर यानी 33 हजार रूपए है. ये चॉकलेट 77 प्रतिशत कोको बीन्स और इक्वाडोरियन डार्क चॉकलेट से मिलकर बनती है.

चोकोपोलॉजी चॉकलेट ट्रफल

ये दुनिया में सबसे ऑथेंटिक कोको चॉकलेट मानी जाती है. डेनमार्क से उत्पन्न हुई Knipschildt Chocolatier's की ये चॉकलेट लगभग 2 लाख 15 हजार रुपए की है.

कैडबरी विस्पा गोल्ड चॉकलेट बार

इसकी कीमत 1 लाख 19 हजार रूपए है. इसे प्रीमियम मेडागास्कन कोको बीन्स से बनाया गया था और सोने की वर्क लगाई गई थी. इसे कैडबरी के वर्ल्ड चॉकलेट म्यूजियम में रखा किया गया है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146