Date: Sep 16, 2023

By Suryakant

मर्सिडीज बेंज EQE इलेक्ट्रिक SUV

इलेक्ट्रिक एसयूवी

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में ईक्यूई 500 4मैटिक इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है. कार का सीधा मुकाबला भारत में हाल ही में लॉन्च हुई ऑडी Q8 ई-ट्रॉन से होगा.

Courtesy: Mercedes

कीमत

EQB SUV और EQS सेडान के बाद EQE जर्मन ब्रांड की तीसरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.39 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है.

Courtesy: Mercedes

ऑल व्हील ड्राइव

कार में ऑल व्हील ड्राइव सेटअप है. कार में लगी मोटरें कार को 408 bhp की कंबाइंड मैक्सिमम पावर और 858 nm का टॉर्क देती हैं.

Courtesy: Mercedes

टॉप स्पीड

कंपनी का दावा है कि EQE 500 सिर्फ 4.9 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 210 kmph है.

Courtesy: Mercedes

बैटरी

कंपनी ने कार में 90.6 kWh बैटरी पैक दिया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 550 km की रेंज मिलने का दावा किया गया है.

Courtesy: Mercedes

चार्जिंग

बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए मर्सिडीज 11kW वॉलबॉक्स चार्जर दे रही है. इसके अलावा अलग से 60kW और 180kW DC फास्ट चार्जर भी खरीद सकते हैं.

Courtesy: Mercedes

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, लेवल 2 ADAS में एक्टिव लेन कीप असिस्ट, एक्टिव ब्रैक असिस्ट, एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

Courtesy: Mercedes

सनरूफ

कार में 8-स्टेप एडजस्टेबल मसाज सिस्टम के साथ वायरलेस एपल कार प्ले/एंड्रॉइड ऑटो, HEPA एयर फिल्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर भी मिलता है.

Courtesy: Mercedes

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146