Date: June 28, 2023

By Manasi Samadhiya

LGBTQ+ के झंडे में हर रंग के हैं अलग मायने

LGBTQ समुदाय के रंगबिरंगे झंडे को दुनिया भर में पहचान मिली है. इस झंडे में 8 रंग हैं जिनके अलग-अलग मायने हैं.

आप सोच रहे होंगे के झंडे में तो 6 ही रंग हैं. पर असल में 'गिलबर्ट बेकर' के बनाए ओरीजनल झंडे में 8 रंग थे. बाद में प्रोडक्शन की समस्याओं के चलते रंग कम किए गए. ओरीजनल झंडे के 8 रंगों के ये मायने हैं.

गुलाबी

सेक्जुएलिटी का प्रतीक

लाल

जिंदगी का प्रतीक

नारंगी

हील होने का प्रतीक

पीला

सूरज की रोशनी का प्रतीक

हरा

प्रकृति का प्रतीक

फिरोजी

कला और जादू का प्रतीक

नीला

सौहार्द और शांति का प्रतीक

 बैंगनी

आत्मा का प्रतीक

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146