Date: Aug 20, 2023

By Suryakant

Mahindra Thar अब इलेक्ट्रिक भी

थार इलेक्ट्रिक

महिंद्रा ने थार का इलेक्टिक वर्जन भी तैयार कर लिया है. केप टाउन में कंपनी ने ग्लोबल इवेंट में नई Mahindra Thar.e से पर्दा उठाया.

Courtesy: Mahindra

5 डोर

5 डोर वाली कार पूरी तरह एडवांस फीचर्स और भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है.

Courtesy: Mahindra

एलईडी टेललैंप्स

कंपनी ने इलेक्ट्रिक SUV में स्क्वॉयर शेप के टेललैंप और हेडलैंप दिए हैं. एलईडी टेललैंप, पहाड़ या जंगल के रास्तों में ड्राइवर को भरपूर रोशनी प्रदान करते हैं.

Courtesy: Mahindra

व्हीलबेस

इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में 2776 मिमी से 2976 मिमी तक का व्हीलबेस है, जो कम ओवरहैंग के साथ है.

Courtesy: Mahindra

डिजाइन

इसके डिज़ाइन एलिमेंट्स की बात करें तो रेट्रो-स्टाइल वाले स्टांस के साथ चौकोर फ्रंट, एक आयताकार ग्रिल, हमर की तरह न्यू डिजाइंड फ्रंट बम्पर और एक छोटी विंडशील्ड दी गई है.

Courtesy: Mahindra

स्पेयर व्हील

पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स, एक ब्लैक-आउट प्रोफ़ाइल और रियर टेलगेट इंटीग्रेटेड स्पेयर व्हील दिया गया है.

Courtesy: Mahindra

इंफोटेमेंट सिस्टम

इलेक्ट्रिक थार में ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम के साथ 250 kW तक की पावर मिलने का अनुमान है.

Courtesy: Mahindra

NGLO-P1 प्लेटफ़ार्म

महिंद्रा की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक थार NGLO-P1 प्लेटफ़ार्म पर बेस्ड है.

Courtesy: Mahindra

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146