Date: Aug 21, 2023

By Suryakant

लेम्बोर्गिनी इलेक्ट्रिक

Lanzador

Lamborghini अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार को बनाने पर काम कर रही है. कंपनी ने हाल ही में Lanzador नाम की अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है.

Courtesy: Lamborghini

साल 2028

कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सुपरकार साल 2028 तक मार्केट में एंट्री कर सकती है.

Courtesy: Lamborghini

रेंज

4 डोर वाली सुपरकार की रेंज 480 किमी के अल्ले-पल्ले रहने की उम्मीद है.

Courtesy: Lamborghini

नए बदलाव

इसी के साथ लेम्बोर्गिनी ने अपनी सुपरकार अवेंटाडोर के प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण रेवुएल्टो में भी कई सारे बदलाव करने की घोषणा की है.

Courtesy: Lamborghini

दो साल की तैयारी

लेम्बोर्गिनी का कहना है कि उन्हें एक हाई परफॉर्मेंस, इलेक्ट्रिक वाहन का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करने में 2 साल लगे.

Courtesy: Lamborghini

ऑल-व्हील ड्राइव

Lanzador में प्रत्येक एक्सल पर एक हाई-पावर इलेक्ट्रिक मोटर है जिसका मतलब है कि इसमें परमानेंट ऑल-व्हील ड्राइव होगा.

Courtesy: Lamborghini

पॉवर

रियर एक्सल पर ई-टॉर्क वेक्टरिंग फीचर के साथ आने वाली  सुपरकार में एक मेगावाट अधिकतम पावर मिलेगा.

Courtesy: Lamborghini

डायनेमिक्स कंट्रोल सिस्टम

नई कार Lamborghini Dinamica Veicolo Integrata (LDVI) फीचर के  साथ आएगी जो एक ड्राइविंग डायनेमिक्स कंट्रोल सिस्टम है.

Courtesy: Lamborghini

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146