10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह ने इतिहास रच दिया. रिंकू ने मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.
vid courtesy: twitter
इस प्रदर्शन के बाद रिंकू की हर जगह चर्चा हो रही है. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब IPL ने रातोंरात किसी खिलाड़ी को स्टार बना दिया हो.
pic courtesy: PTI
हार्दिक पंड्या
हार्दिक ने साल 2015 में अपना IPL डेब्यू किया था. KKR के खिलाफ उन्होंने धुआंधार पारी खेली. इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.
pic courtesy: PTI
रविचंद्रन अश्विन
अश्विन ने 2009 में IPL डेब्यू किया और 2010 में धमाल मचा दिया. उन्होंने 2010 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. अब उन्हे स्टार स्पिनर कहा जाता है.
pic courtesy: PTI
अक्षर पटेल
ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने साल 2014 में पंजाब के लिए अपना IPL डेब्यू किया. इस सीज़न उन्होंने कुल 17 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने जून 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू किया.
pic courtesy: PTI
सूर्यकुमार यादव
2012 में IPL डेब्यू करने वाले यादव का बल्ला 6 सीज़न बाद 2018 में चला. उन्होंने 14 मैच में कुल 512 रन बनाए. 2021 में यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.
pic courtesy: PTI
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने साल 2013 में अपना IPL डेब्यू किया. 2014 में बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई. जनवरी 2016 में बुमराह ने इंटरनेशनल डेब्यू किया.
pic courtesy: PTI
ये तमाम खिलाड़ी आज अपने बल्ले और गेंद का दम पिच पर दिखा रहे हैं और जोरदार दिखा रहे हैं. रिंकू आगे क्या करते हैं ये देखने का इंतजार है.
pic courtesy: PTI
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना