Date: Aug 08, 2023

By Anjali Pateriya

Iphone 15 के संभावित फीचर्स 

Iphone 15 के संभावित फीचर्स 

लॉन्च डेट 

Apple नया 'iPhone 15' सितंबर महीने में लॉन्च करेगा. खबरों के अनुसार, नई सीरीज को इस साल 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

Pic Courtesy: 91mobiles

डिस्प्ले

iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले और पहले से बेहतर प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि सभी मॉडल्स में डायनामिक आइलैंड-स्टाइल डिस्प्ले होगा.

Pic Courtesy: 91mobiles

प्रोसेसर 

परफॉर्मेंस की बात करें तो iPhone 15 को पहले से बेहतर प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है.

Pic Courtesy: 91mobiles

कैमरा 

कैमरा की बात करें तो iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल इमेज सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
दिया जा सकता है.

Pic Courtesy: 91mobiles

बायोनिक चिपसेट

 A16 बायोनिक चिपसेट नई सीरीज में देखने को मिलेगी.

Pic Courtesy: macworld

बैटरी 

iPhone 15 से बेहतर बैटरी बैकअप की उम्मीद कर सकते हैं. इस फोन में लेटेस्ट iOS-17 सॉफ्टवेयर मिलेगा.

Pic Courtesy: apple

कीमत 

लीक्स के अनुसार, भारत में iPhone 15 की कीमत लगभग 80,000 रुपये होगी.

Pic Courtesy: indiatoday

चार्जिंग पोर्ट

iPhone 15 में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है. 

Pic Courtesy: 91mobiles

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146