Date: 19-06-2023

By Manasi Samadhiya

1000 करोड़ क्लब वाली फिल्में

प्रभास की 'आदिपुरुष' रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं. फिल्म का जैसा भौकाल है, 'बाहुबली 2' की तरह क्या ये भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है?

ऐसा होता है या नहीं, ये समय ही बताएगा. लेकिन इससे पहले कई फिल्में 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी हैं.

दंगल

आमिर खान की 'दंगल' ने भारत में 1525 करोड़ कमाए. वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा, क़रीब 2122 करोड़. ये दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है.

'बाहुबली: द कन्क्लूजन'

प्रभास स्टारर 'बाहुबली' के दूसरे पार्ट यानी 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने भारत में 1429 करोड़ कमाए थे. ये 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली भारत की पहली फिल्म थी.

RRR

राम चरण-जूनियर एनटीआर की RRR दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म है. फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1200 करोड़ था. 

KGF 2

यश की KGF चैप्टर 2 भी 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा है. इस फिल्म ने भारत में 991 करोड़ और विदेशों से 207 करोड़ का कलेक्शन किया था यानी कुल 1198 करोड़.

पठान

शाहरुख-दीपिका की 'पठान' का कुल कलेक्शन 1050 करोड़ रुपए था. इस फिल्म से शाहरुख ने ज़ोरदार वापसी की थी.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146