Date: June 30, 2023

By Manisha Sharma

बचपन की 4 कॉमिक्स जो हम सभी गर्मियों में पढ़ते हैं

आज कल मनोरंजन के लिए वेब सीरीज़, मूवीज, गेम्स और न जाने क्या-क्या अवेलेबल है. इंटरनेट पर बच्चों को पूरी दुनिया मिल जाती है. लेकिन क्या आपको कॉमिक्स वाला जमाना याद है?

टीवी देखने का समय तय हुआ करता था. फिर मन को बहलाने के लिए कॉमिक्स का सहारा लिया जाता था. आइए पुरानी यादों का ताजा करते हैं और बचपन की कॉमिक्स याद करते हैं

चंपक 

चंपक में अद्भुत कहानियों और चुटकुलों का क्लेशन होता था. ये सबसे पसंदीदा कॉमिक्स में से एक हुआ करती थी.

टिंकल 

अगर आप 90S किड हैं तो आपको कॉमिक कैरेक्टर 'सुपेंडी' जरूर याद होगा. वो टिंकल कॉमिक से ही आया था. इस कॉमिक में कहानियां, पहेलियां और मजेदार क्विज़ हुआ करते थे. 

चाचा चौधरी 

चाचा चौधरी अपने इंटेलिजेंस के लिए जानी जाने वाली कॉमिक थी. इस पर एक टीवी सीरीज़ भी बनी थी. चाचा चौधरी, साबू और चाची बच्चों को बड़े मजेदार लगते थे.

पंचतंत्र

पंचतंत्र में जानवरों की कहानियां होती थीं. ये कहानियां भी काफी फेमस थीं. इससे हमें हर बार कुछ नया सीखने को मिलता था. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more