टेस्ट में फेल हैं
इंडियन बैटर्स

By Garima Bhardwaj

Publish Date:11-03-2023

IndvsAus. सीरीज़ में भारतीय बैटर्स ने इतना खास प्रदर्शन नहीं किया है. और ये कहानी बहुत पहले से चल रही है. चलिए, आपको एक आंकड़े से समझाते हैं.

pic courtesy: PTI

आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि 1 जनवरी 2022 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में नंबर आठ तक एक भी भारतीय बैटर नहीं है.

pic courtesy: PTI

उस्मान ख्वाज़ा

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलियन बैटर उस्मान ख्वाज़ा हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाज़ा ने 1400 से ज्यादा रन बनाए हैं.

pic courtesy: PTI

जो रूट

लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं. रूट ने 31 पारियों में 52.48 की ऐवरेज से 1417 रन बनाए हैं.

pic courtesy: Getty Images

बाबर आज़म

इन दो के बाद सबसे ज्यादा रन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने बनाए हैं. बाबर ने 19 पारियों में 65 की ऐवरेज से 1235 रन बनाए हैं.

pic courtesy: AFP

मार्नस लाबुशेन

लिस्ट में चौथे नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस ने 27 पारियों में 50.70 की ऐवरेज से 1217 रन बनाए हैं.

pic courtesy: PTI

स्टीव स्मिथ

और इनके बाद पांचवें नंबर पर स्टीव स्मिथ आते हैं. स्मिथ ने 25 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 55 से ऊपर की ऐवरेज के साथ 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं.

pic courtesy: PTI

जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए 19 पारियों में 1061 रन बनाए हैं. बेयरस्टो ने ये रन 66.31 की ऐवरेज से बनाए.

pic courtesy: PTI

टॉम ब्लंडेल

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के टॉम ब्लंडेल भी शामिल हैं. 19 पारियों में टॉम ने 60.94 की ऐवरेज से 1036 रन बनाए हैं.

pic courtesy: PTI

बेन स्टोक्स

आठवें और आखिरी पायदान पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं. बेन ने 30 मैच में 35 की ऐवरेज से 980 रन बनाए हैं.

pic courtesy: PTI

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more