ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप नहीं होना था! 

By Garima Bhardwaj

Publish Date: 03-03-2023

Ind-Aus सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने का सपना इंदौर टेस्ट की हार के साथ चला गया. लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ. चलिए, विस्तार से देखते हैं

pic courtesy: Getty Images

बीती तीन सीरीज़ इंडिया ने 2-1 से जीती है. साल 2016-17 में जब ऑस्ट्रेलिया घर पर आई तो हमारी टीम पुणे में पहला मैच हार गई. 

pic courtesy: Getty Images

इसके बाद टीम ने बेंगलुरु का मैच जीता. तीसरा मैच रांची में था. यहां नतीजा ड्रॉ पर छूटा. फिर आखिरी मैच धर्मशाला में जीतकर सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की.

pic courtesy: Getty Images

2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज़ में भी यही हुआ. टीम इंडिया ने एडिलेड का मुकाबला जीता. फिर पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर ली. 

pic courtesy: Getty Images

इसके बाद इंडिया ने मेलबर्न में मैच जीता और सिडनी टेस्ट बारिश की खलल के बाद मैच ड्रॉ पर छूटा. यह सीरीज भी टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली.

pic courtesy: Getty Images

साल 2020-21 की सीरीज़ का भी हाल सेम था. एडिलेड के ग्राउंड पर 36 ऑलआउट सबको याद है. और साथ ही इंडिया का कमबैक भी.

pic courtesy: Getty Images

टीम ने मेलबर्न में मैच जीता. सिडनी मैच को ड्रॉ किया. और फिर कगारुओं के गाबा का घमंड तोड़ दिया.

pic courtesy: Getty Images

इन शॉर्ट, बीती तीन सीरीज़ में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से ही हराया है. चाहे वो मैच इंडिया में हुए हों या ऑस्ट्रेलिया में

pic courtesy: Getty Images

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more