Date: Aug 03, 2023

By Suryakant

स्मार्टफोन बाजार के टॉप ब्रांड

वीवो

ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस फर्म IDC ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के टॉप ब्रांड की लिस्ट जारी की है. दूसरी तिमाही (2Q23) तक मार्केट शेयर के हिसाब से 16 फीसदी हिस्सेदारी के साथ Vivo एक नंबर पर है.

सैमसंग

साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग थोड़े से फासले से दूसरे नंबर पर है. सैमसंग के पास भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का 15.7 फीसदी हिस्सा है.

रियलमी

12.6 फीसदी हिस्से के साथ चीनी कंपनी रियलमी तीसरे पायदान पर है. 

ओप्पो

खूबसूरत डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स के लिए पहचाने जाने वाली कंपनी ओप्पो लिस्ट में चौथे नंबर पर है. ओप्पो के पास मार्केट का 11 फीसदी हिस्सा है. 

शाओमी

शाओमी के पास भी भारतीय बाजार का 11 फीसदी हिस्सा है. लेकिन साल 2022 की तुलना में उसके स्मार्टफोन्स की बिक्री में 39.4 फीसदी की गिरावट है. इसी दौरान ओप्पो में 7.4 फीसदी गिरावट हुई.

वनप्लस

स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव देने वाली वन प्लस मार्केट में 7.2 फीसदी हिस्सेदारी रखती है. टॉप ब्रांड की लिस्ट में 6वें नंबर पर काबिज है. 

ऐप्पल

इंडियन मार्केट में आईफोन की लोकप्रियता अब ट्रेंड्स में भी दिखने लगी है. ऐप्पल के पास मार्केट का 5.5 फीसदी हिस्सा है, और वो 7वें पायदान पर है. 

पोको

पोको के पास भारतीय बाजार का 5 फीसदी हिस्सा है. मार्केट में वो 8वें पायदान पर है.


ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146