Date: Oct 29, 2023

By Suryakant

BGMI ई-स्पोर्ट्स इवेंट

ई-स्पोर्ट्स इवेंट

दिल्ली के प्रगति मैदान में वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन का तीन दिन का ई-स्पोर्ट्स इवेंट हुआ. इवेंट में भारत और दक्षिण कोरिया से 8-8 टीमों ने भाग लिया.

Courtesy: KRAFTON

तीन दिन चला इवेंट

टूर्नामेंट में  भारत से आठ और दक्षिण कोरिया से आठ टीमों ने  भाग लिया. इवेंट की शुरुवात बीजीएमआई, रोड टू वेलोर: एम्पायर्स और एक रियल क्रिकेट चैलेंज के साथ हुई.

Courtesy: KRAFTON

40 लाख इनाम

साउथ कोरियन गेमिंग टीम 'DPLUS KIA' ने BGMI चैंपियन का खिताब जीता. टीम को इनाम के तौर पर 40 लाख रुपये  नगद मिले.

Courtesy: KRAFTON

रोड टू वेलोर: एम्पायर्स

रोड टू वेलोर: एम्पायर्स का तमगा मिला Titans Claw तो Jayesh Laljibhai ने रियल क्रिकेट चैलेंज जीता. 

Courtesy: KRAFTON

इंडिया

इवेंट के तीनों दिन दोनों देशों के गेमर्स को पब्लिक से खूब सपोर्ट मिला. स्टार क्रिकेटर Yuzvendra  Chahal भी गेमर्स का हौसला बढ़ाते नजर आए.

Courtesy: KRAFTON

साऊथ कोरिया

टू नेशन-वन पैशन थीम वाले इवेंट में भारत में कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक ने भी शिरकत की.

Courtesy: KRAFTON

टू नेशन-वन पैशन थीम

तीन दिन तक चले इवेंट में कुल 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि गेमर्स के बीच बांटी गई.

Courtesy: KRAFTON

क्राफ्टन

BGMI ई-स्पोर्ट्स इवेंट क्राफ्टन के सबसे लोकप्रिय इवेंट्स में से एक है.

Courtesy: KRAFTON

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146