HP का बेहद
सस्ता लैपटॉप 

By Suryakant

Publish Date: 27-03-2023

इंटेल प्रोसेसर 

एचपी ने क्रोमबुक लैपटॉप पोर्टफोलियो में एक नया लैपटॉप उतारा है. Chromebook 15.6 इंटेल सेलेरॉन एन4500 प्रोसेसर के साथ आता है. 

pic courtesy: hp.com

दो रंगों में 

 क्रोमबुक 15.6 एक मिड रेंज सेगमेंट वाला लैपटॉप है और ये 28,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. लैपटॉप को फॉरेस्ट टील और मिनरल सिल्वर रंग में खरीदा जा सकता है.

video courtesy: hp.com

गूगल ऐप्स 

HP Chrome बुक 15.6 Intel Celeron N4500 प्रोसेसर से लैस है और साथ में गूगल असिस्टेंट व गूगल क्लासरूम का फायदा भी मिलता है. 

pic courtesy: hp.com

बड़ी स्क्रीन 

बात करें डिस्प्ले की तो एचपी क्रोमबुक में माइक्रो-एज बेजल्स वाली 15.6 की स्क्रीन है. यह आपको 250 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है. 

pic courtesy: hp.com

बड़ा टचपैड 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में एक वाइड-विजन एचडी कैमरा लगा हुआ है. न्यूमेरिक कीपैड और हाइब्रिड लर्निंग को बढ़ाने के लिए एक बड़ा टचपैड भी दिया गया है. 

pic courtesy: hp.com

लेटेस्ट वाईफाई 

फाइल्स और इमेज के क्विक ट्रांसफर के लिए HP Chromebook 15.6 में  क्विक ड्रॉप फीचर है.  फास्ट कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में WiFI 6 का सपोर्ट भी है.

pic courtesy: hp.com

ऑफिस 365 

क्रोमबुक 15.6 में एनक्लोजर डिजाइन के साथ बड़े डुअल स्पीकर लगे हुए हैं. साथ ही Office 365 ही भी मिलने वाला है. 

pic courtesy: hp.com

दिन भर की बैटरी 

कंपनी के मुताबिक, नया क्रोमबुक 11.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. 

pic courtesy: hp.com

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more