Date: June 19, 2023

By Suryakant

स्पैम कॉल्स से ऐसे मिलेगा छुटकारा!

फर्जी कॉल्स से मुक्ति

स्पैम कॉल्स और एसएमएस से परेशान हो चुके हैं तो ये ट्रिक्स आपके काम आ सकती हैं.


एंड्रॉयड

अपने एंड्रॉयड फोन में फोन ऐप ओपन कीजिए. ऊपर की तरफ दायें कोने में दिख रहे तीन डॉटस पर क्लिक कीजिए और कॉल हिस्ट्री को ओपन कीजिए.


कॉल ब्लॉक

ऐसे अनजान नंबर्स जिन्हें ब्लॉक करना हैं उनके ऊपर टैप कीजिए. कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे.


रिपोर्ट कॉल्स

कॉल ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए.


कई ऑप्शन

आप नंबर ब्लॉक कर सकते हैं या फिर उसको रिपोर्ट भी कर सकते हैं.


ऑल कॉल्स ब्लॉक

अगर सारे अनजान नंबर्स को ब्लॉक करना है तो वापस से फोन ऐप में तीन डॉटस पर क्लिक कीजिए.


डू नॉट डिस्टर्ब

आप फुल DND का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. मोबाइल ऐप से भी ऐसा किया जा सकता है या फिर 1909 पर ‘START DND’ एसएमएस भेजकर भी सर्विस स्टार्ट की जा सकती है.


आईफोन

आईफोन यूजर्स हैं तो फोन ऐप में Silence Unknown Callers फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.


ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146